Home » Uncategorized » जालौन से बड़ी खबर – जिला अस्पताल में लापरवाही उजागर

जालौन से बड़ी खबर – जिला अस्पताल में लापरवाही उजागर


जालौन। पुरुष जिला अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां पूरा प्रशासन देशभक्ति के रंग में डूबा था, वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में चौंकाने वाला घटनाक्रम हुआ।

सूत्रों के अनुसार, अस्पताल की इमरजेंसी के शौचालय के डस्टबिन में एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया। बताया गया कि उस समय इमरजेंसी में डॉ  की ड्यूटी भी लगी थी।

सवाल उठता है कि आखिर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी किस लिए लगाई जाती है। क्या गार्ड की जिम्मेदारी केवल आईडी बनाने तक ही सीमित है?

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शव किसका है और यह वहां कैसे पहुंचा। इस संबंध में जब सीएमएस से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह दबा दिया जाएगा।

नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट


)

146 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *