जालौन 28 अगस्त। श्री गणेश महोत्सव में नगर में बनाये गये पंडालों में विराजमान भगवान श्री गणेश की भव्य झांकी सजायी जा रही। नगर में 20 स्थानों पर विराजमान भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है तथा जय कारे लगाये जा रहे हैं।
नगर में गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है। घरों व पंडालों में स्थापित भगवान श्रीगणेश के पंडालों में गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के जयकारों से गूंज रहे है।नगर में बनाये गये पंडालों में आकर्षक झांकियां जा रही है। पूजा पंडालों में होने वाले धार्मिक आयोजनों से पूरा माहौल भगवान श्री गणेश भक्ति से सराबोर हो गया है। मूर्ति स्थापना के बाद पूजा पांडालों में सुबह से ही गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो जाता है जो देर सांय चलता रहता है। कुछ स्थानों पर सात दिन तो कुछ स्थानों पर नौ दिन चलने वाले इस गणेश उत्सव के पर्व पर भक्त सुबह शाम पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ लोगों ने घरों में भी गणेश प्रतिमा की स्थापना की है। कई स्थानों पर गणेश पांडाल में प्रतिमा के सामने श्रद्धालुओं और सेवादारों ने रात भर जागरण कर प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश महिमा का गुणगान किया। गणेशोत्सव के दौरान पंडाल में भव्य सिंहासन पर विराजमान भगवान श्री गणेश का प्रतिदिन सवेरे और शाम आरती के अलावा विभिन्न प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बता दें, गणेश महोत्सव के दौरान नगर में 16 व ग्रामीण क्षेत्र में 4 स्थानों पर भगवान श्रीगणेश की स्थापना की गयी है। नगर में गणेशजी मंदिर, गणेशजी में विवेक मिश्रा, दवगरान विक्रांत यादव उर्फ बिक्की, पुरानीहाट पवन कुमार, चौधरयाना वीरेंद्र सोनी, बैनी मार्केट नीतेश यादव, गोविन्देश्वर मंदिर सूर्यांश जोशी, मुरलीमनोहर मधुर पांडेय, तोपखाना दीपेन्द्र राठौर, सहावनाका वीरू, चुर्खीबाल अंश याज्ञिक व अटल तिवारी, कछोरन देव सिंह, भवानीराम रिंकू कुशवाहा, खंडेराव मनीष शर्मा के साथ ग्रामीण क्षेत्र में सिकरीराजा, माड़री, खर्रा, उरगांव आदि गांव में भी गणेश पांडाल सजाए गए हैं।
नीरज श्री वास्तव