जालौन 28 सितम्बर । कहीं सड़क निर्माण को बीच में ही छोड़ देने तो कहीं जगह नीची होने से जलभराव के चलते आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
विकास खंड के ग्राम गायर निवासी अरविंद सिंह, संतोष कुमार, लाखन सिंह, नाथूराम, ग्राम सहाव निवासी कुलदीप कुमार, माता प्रसाद, सिहारी पड़ैया निवासी कालीचरण आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में सीसी रोड बनाई जा रही थी। जिसे बीच में ही छोड दिया गया। कुछ स्थानों पर सीसी रोड समतल नहीं है। जिसके चलते मोहल्ले में जलभराव बना रहता है। जलभराव रहने से जहां लोगों को निकलने में दिक्कत होती है। तो वहीं, इस मौसम में गंदे पानी में मच्छर आदि पनप रहे हैं। जिससे गांव के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मोहल्ले में जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए जहां सीसी रोड नहीं बनी है, वहां सीसी रोड बनवाई जाए और जहां सड़क समतल नहीं है वहां पर सड़क को समतल कराया जाए। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा