जालौन 3 अगस्त । चेहल्लुम के मौके पर नगर में ताजिया का जुलूस निकलता है। दो दिवसीय ताजिये के जुलूस को देखते हुए बिजली, सफाई व सुरक्षा व्यवस्था विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने हर संभव प्रयास कर व्यवस्थाएं ठीक कराने का भरोसा दिलाया है।
ताजिया कमेटी के अध्यक्ष समशाद खां, करबला कमेटी के अध्यक्ष इमरान अहमद, मेला कमेटी अध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने चेहल्लुम के ताजियों को लेकर एसडीएम विनय कुमार मौर्य को छह सूत्री ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि चेहल्लुम के मौके पर 14 अगस्त को मध्य रात्रि 12 बजे से व 15 अगस्त को दोपहर साढ़े 12 बजे से ताजिया जुलूस तोपखाना तकिया मस्जिद से उठेगा। इस दो दिवसीय त्योहार के मौके पर ताजिया मार्ग पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। जुलूस मार्ग के ढीले बिजली के तारों को ठीक किया जाए। इस दौरान सड़क के गड्ढों को भरवाया जाए। 14 अगस्त की रात में फुटकर सब्जी मंडी को खाली कराया जाए। मेला स्थल ख्वाजा सहाव के मैदान के पास से अतिक्रमण को हटावाया जाए और व्यवस्था को दुरूस्त कराया जाए। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाए। जिससे पर्व शांति पूर्ण ढंग से और पारंपरिक रूप से संपन्न हो सके। विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों की मांग पर एसडीएम ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर व्यवस्थाएं ठीक कराने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर नौशाद खां, इब्राहीम, सोएब, सादाब वारसी, हनीफ, हाजी नफीस अहमद आदि मौजूद रहे।
नीरज श्रीवास्तव