झांसी। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की ओर से जिले के सभी विकासखंडों से चयनित 64 युवक मंगल दल और 67 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण विकास भवन सभागार में किया गया। यह वितरण वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल, विधायक प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन, जिला विकास अधिकारी एवं उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी शिवराम सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद विभिन्न विकासखंडों से चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, स्किपिंग रोप, चेस्ट एक्सपेंडर, वॉलीबॉल नेट और एयर पम्प जैसी खेल सामग्री वितरित की गई।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मंगल दलों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल मैदानों का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण विभाग की इस पहल से गांवों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में मंगल दल से जुड़े अमित साहू, संजीव कुशवाहा और ओमकार सिंह ने दलों की उपलब्धियों को साझा किया। संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत सिंह जादौन ने किया। कार्यक्रम में सुरेश कुमार पटेल, विशाल कुशवाहा, प्रतिभा भारती और घनश्याम सिंह त्यागी भी उपस्थित रहे।
अंत में शिवराम सिंह ने सभी का आभार जताया।