जालौन 22 नवंबर । कुछ लोगों ने पति के साथ अभ्रदता कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी प्रियांशी ने पुलिस को बताया कि उनके पति अमित एलयूसीसी कंपनी में एजेंट थे। यह कंपनी भाग चुकी है। इसी को लेकर कुछ लोग उसके घर आ धमके और पति के साथ अभद्रता करते हुए गाली, गलौज करने लगे। जब उन्होंने रोका तो जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
165 Views
