प्रेमिका पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप, गांव में मचा हड़कंप
मोंठ।
थाना पूछ क्षेत्र के ग्राम कनेछा में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। 27 वर्षीय युवक पुष्पेंद्र वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक को उसकी प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक अकेला था घर में, बहन को खुद सुनाई आखिरी बात
जानकारी के अनुसार, मृतक पुष्पेंद्र वर्मा अपनी मां ममता वर्मा और बहन मोहिनी के साथ ननिहाल ग्राम कनेछा में रहता था। शुक्रवार की रात मां और बहन झाँसी गए हुए थे, जबकि पुष्पेंद्र घर पर अकेला था। इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
मृतक की बहन मोहिनी ने बताया कि गांव की ही एक युवती से उसका प्रेम संबंध था। आरोप है कि उसी युवती ने रात में घर आकर उसे कुछ जहरीला पदार्थ खिला दिया। पुष्पेंद्र ने खुद मोबाइल पर कॉल करके बहन को यह जानकारी दी थी।
पुराना विवाद और पारिवारिक तनाव
परिजनों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते पहले भी विवाद हो चुका था। मृतक की मां ममता ने बताया कि कुछ दिन पहले युवती के चाचा ने पुष्पेंद्र के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया था। उन्हें संदेह है कि इसी रंजिश के चलते युवती ने यह कदम उठाया।
अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
परिजन जब घर पहुंचे तो पुष्पेंद्र की हालत गंभीर थी। उसे तुरंत मोंठ अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से झाँसी रेफर कर दिया गया। शनिवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही गांव में भीड़ जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
पुलिस की जांच जारी
थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। फिलहाल परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
गांव में मातम, परिवार का बुरा हाल
इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध और आक्रोशित हैं।