Home » Uncategorized » गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन के साथ हुआ कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का तुलादान।

गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन के साथ हुआ कन्नौज के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का तुलादान।

गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन के साथ हुआ कन्नौज पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का तुलादान

शिष्यों को मिला उनके नगरी में आकर गुरु का आशीर्वाद व सुवचन

मोंठ(झांसी)-जनपद झांसी की मोंठ नगरी में कोतवाली के पास संचालित राम दरबार मैरिज गार्डन में गुरु पूर्णिमा पर गुरु के शिष्यों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व को मनाया गया। इस पुण्य अवसर पर कार्यक्रम आयोजक युवा समाजसेवी अभिषेक चतुर्वेदी लुधियाई के विशेष आग्रह पर गुरु कान्यकुब्ज महाराया शक्ति पीठधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी अखंडानंद महाराज जी के आशीर्वाद से कार्यक्रम कन्नौज में न करके झांसी के मोंठ नगर के रामदरबार मैरिज गार्डन में संपन्न किया गया।गुरु पूजन कार्यक्रम सुबह प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे तक चलता रहा वहीं कार्यक्रम में गुरु पूजन के उपरांत गुरु के लाडले कन्नौज के पूर्व सांसद एवं वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री वी बनारस प्रभारी सुब्रत पाठक मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे जिन्होंने गुरु को पुष्प मालवा उनके चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और वही अपने संबोधन में पाठक ने गुरु की महिमा एवं गुरु के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विस्तार पूर्वक वर्णन किया तथा वही देश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल पर विचार प्रस्तुत करते हुए बसपा,सपा पर जमकर बरसे। पाठक जी ने देश में चल रही जातियों एवं धर्मों के संघर्षों को देश का विभाजन बताया और कहा कि मुसलमान देश को विघटित कर रहे हैं हम सभी हिंदुओं को एक होकर देश को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करना है। अंत में उन्होंने कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी अभिषेक चतुर्वेदी के इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर जनसेवा व देश को विकसित करने में सहयोग करने के लिए कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु श्री श्री 1008 स्वामी अखंडानंद महाराज जी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी बृजेंद्र कुशवाहा लुधियाई ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा सपरिवार,दिल्ली नोएडा से विधायक पंकज सिंह के निजी सचिव नगेन्द्र मिश्रा,बबीना विधायक भाई रीतेश पारीक्षा रहे एवं कार्यक्रम में संजू पाल अंचल सक्सेना बृजपाल शिवि यादव कोंच अभिषेक सोनी वीर प्रताप सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा कपिल मुदगिल जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,अंकुर दिक्षित,रविन्द्र निराला,विजय कुशवाहा नांद,अमित लुधियाई, बीरेंद्र अहिरवार,संतोष कुशवाहा,राजा जौरा,उमेश चतुर्वेदी,नीतेश यादव प्रधान लुधियाई सत्यम सेमरी,सत्यपाल, हरिसिंह पाल,गजेंद्र पाल, नेत्रपाल आदि लोगों के साथ सैकड़ों शिष्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अभिषेक चतुर्वेदी लुधियाई ने सभी का आभार व्यक्त किया।

219 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *