गरौठा विधायक ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को बताईं झांसी मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाएं
ट्रामा सेंटर की व्यवस्थाओं में सुधार एवं एमआरआई मशीन लगाए जाने को दिया पत्र
मरीजों की सुविधाओं और नर्सिंग होम्स ले जाने वाले दलालों पर अंकुश लगाने की मांग की
मोंठ– झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त कराने को लेकर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने एक बार फिर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया है. विधायक राजपूत ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह से मुलाकात कर झांसी मेडिकल कॉलेज के आकस्मिक विभाग / ट्रामा सेंटर की व्यवस्थाओं में सुधार कराने एवं एम आर आई मशीन लगाए जाने के लिए पत्र सौंपा है.गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह से वार्ता करते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव की जानकारी दी. विधायक ने बताया कि ट्रामा सेंटर में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले घायल और गम्भीर मरीजों को जरूरी व्यवस्थाएं न होने के कारण उचित समय पर उपचार नहीं मिल पाता है. उन्हें मजबूरी में प्राईवेट नर्सिंग के जाल में फंसना पड़ता है. साथ ही मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों एवं चिकित्सा स्टॉफ के साथ झगड़े की घटनायें होती रहती हैं. लम्बी प्रतीक्षा के कारण मरीजों को प्राईवेट नर्सिंग होम की शरण लेनी पड़ती है. मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाएं चौकस रखने के लिए नई एमआरआई मशीन लगवाये जाने, पर्याप्त स्ट्रैचर की व्यवस्था करने, ट्रामा सेंटर में मरीजों को प्राईवेट नर्सिंग होम तक ले जाने वाले दलालों पर कार्रवाई करने, मरीजों के पंजीकरण एवं जांच में लम्बी लाइन न लगे इसकी व्यवस्था बनाने, मरीजों के उपचार के लिये आवश्यक दवाओं की अनुपलब्धता दर्शाकर पैसे देने पर सम्बन्धित पैरा मेडिकल स्टॉफ के द्वारा दवाएं उपलब्ध कराए जाने की शिकायतों की जांच कराने, चिकित्सकों/ पैरा मेडिकल स्टॉफ के न होने के कारण मरीजों का समय पर उपचार न हो पाने, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के दुर्घटना ग्रस्त / गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को ट्रामा सेंटर लाने के लिए समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध न होने व ट्रामा सेंटर में पर्याप्त साफ सफाई करवाये जाने की व्यवस्थाओं को ठीक कराने के लिए पत्र सौंपा है. महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा ने इसको लेकर निर्देश जारी करने की बात कही है।