गरौठा विधायक ने खिरिया घाट सेतु निर्माण का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
मोंठ (झांसी)। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने रविवार को मोंठ क्षेत्र के खिरिया घाट पर बेतवा नदी पर निर्माणाधीन सेतु का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दिए। विधायक राजपूत ने कहा कि यह पुल मोंठ क्षेत्र को आसपास के इलाकों से जोड़ने का प्रमुख मार्ग बनेगा, जिससे न केवल क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी बल्कि व्यापार और कृषि से जुड़े कार्यों को भी गति मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य समयबद्ध और मानक के अनुसार पूर्ण हो, ताकि जनता को जल्द लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि कार्य की रफ्तार धीमी है, जिस पर उन्होंने सेतु निगम के अभियंताओं से स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में लापरवाही या अनावश्यक देरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाए और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाए।इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कपिल मुदगिल, सुरजीत लोधी, मोहित राजपूत , राजा जौरा, मुकेश राजपूत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।