Home » Uncategorized » गरौठा विधायक की अगुवाई में युवा नेता रिंकू राजपूत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली

गरौठा विधायक की अगुवाई में युवा नेता रिंकू राजपूत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली

रिपोर्टर=रानू पाण्डेय मोंठ

गरौठा विधायक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली

मोंठ – स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा मोंठ की गल्ला मंडी से प्रारंभ होकर चिरगांव तक निकाली गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, युवा देशभक्ति के उत्साह के साथ शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम्, और अमर शहीदों के जयघोष से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मोंठ की गल्ला मंडी से किया गया, जहां विधायक ने राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम के आयोजक रिंकू राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।यात्रा में शामिल वाहनों, बाइकों पर चल रहे युवाओं ने पूरे मार्ग में देशभक्ति गीत गाए और लोगों से स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के बलिदान को याद करने का आह्वान किया। यात्रा का मार्ग फूलों से सुसज्जित किया गया था और कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया।
विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा न केवल आजादी के जज्बे को जीवित रखने का प्रतीक है, बल्कि युवा पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देने का भी माध्यम है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने-अपने घरों, दुकानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाएं।
यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। मोंठ से चिरगांव तक यात्रा शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुई। अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस मौके पर विकास निरंजन,नरेंद्र राजपूत,सुरजीत लोधी,सनी बुंदेला,प्रज्ञा राजपूत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

218 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *