Home » Uncategorized » गंगा स्वच्छता शपथ व जागरूकता रैली का आयोजन

गंगा स्वच्छता शपथ व जागरूकता रैली का आयोजन


स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2025 के तहत छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश

झांसी। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण से गंगा स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी आयुष रवींद्र भारती ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के साथ विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।

पोस्टर-बैनरों से दिया स्वच्छता संदेश

रैली में प्रतिभागियों ने पोस्टर, बैनर और नारे लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चों ने फिल्म, स्लोगन और पोस्टरों के जरिए लोगों को नदियों के संरक्षण, जलीय स्रोतों को प्रदूषण मुक्त करने और कचरा मुक्त भारत की संकल्पना से अवगत कराया।

कचरा मुक्त भारत थीम पर कार्यक्रम

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देना है। महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम की मुख्य थीम “कचरा मुक्त भारत” रखी गई है।

विद्यालयों में शपथ और वृक्षारोपण

उन्होंने सभी विद्यालयों से आह्वान किया कि प्रार्थना सभा के बाद नियमित रूप से स्वच्छता शपथ दिलाई जाए और छात्र-शिक्षक अपशिष्ट प्रबंधन के अभियान को गति दें। गीले कचरे के लिए हरे और सूखे कचरे के लिए नीले डस्टबिन के उपयोग पर बल दिया गया। साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों में वृक्षारोपण अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया।

प्रतियोगिताओं से बढ़ेगा उत्साह

बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए निबंध, कविता, स्लोगन, पेंटिंग, भाषण, प्रश्नोत्तरी, नाटक मंचन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

200 विद्यार्थियों ने लिया भाग

रैली में वन विभाग झांसी से राजीव वन दरोगा, जयहिंद वन दरोगा सहित विद्यालयों का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उपप्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार यादव, विमलेश निरंजन, प्रीति खरे, ममता सिंह, अनीता कुमारी, अजय सिंह, संजय तिवारी, विमलेश अग्रवाल और नरेंद्र सिंह जैसे शिक्षकों के साथ लगभग 200 छात्रों ने भागीदारी कर स्वच्छता का संदेश फैलाया।


69 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *