खाद वितरण केंद्र अमरा का एसडीएम ने किया निरीक्षण, किसानों से ली जानकारी
मोंठ। एसडीएम अवनीश तिवारी ने सोमवार को निकटवर्ती खाद वितरण केंद्र अमरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद वितरण की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और उपस्थित किसानों से सीधी बातचीत कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के समय किसानों को उनके गांवों के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जा रही है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या भीड़भाड़ न हो। केंद्र पर वितरण के समय लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव की ड्यूटी लगाई गई है लेखपाल और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की देखरेख में गॉववार खाद का वितरण कराया जा रहा है।
एसडीएम ने कहा कि जिन गांवों में इस समय बुवाई का कार्य चल रहा है, वहां के किसानों को प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं जिन गांवों की फसल की कटाई अभी शेष है, वहां के किसानों को बताया गया है कि जैसे ही उनकी बुवाई प्रारंभ होगी, उन्हें भी आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध करा दी जाएगी।
एसडीएम ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति कराई गई है, इसलिए किसानों को घबराने या अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पात्र किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार समय पर खाद दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने खाद वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी किसान खाद से वंचित न रह पाए।