
खंड विकास अधिकारी ने ली सचिवों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
मोंठ _ खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मोंठ ने गुरुवार को विकास खंड कार्यालय में ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक ली। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ शासन की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने सचिवों से कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और पौधारोपण की जानकारी ली। बीडीओ ने लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा वारिश का मौसम चल रहा है। साफ सफाई नियमित की जाए। इसके साथ ही सचिवों को पोर्टल पर डाटा फीडिंग, फील्ड निरीक्षण और जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यों में लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने सभी को टीम भावना से कार्य करने और पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहने के निर्देशित किया। इस मौके पर एपीओ मनरेगा गौरव अवस्थी सहित अनेक पंचायत सचिव मौजूद रहे।