Home » Uncategorized » किसानों के खातों में प्रधानमंत्री सम्मान निधि पहुंची

किसानों के खातों में प्रधानमंत्री सम्मान निधि पहुंची

जालौन  ।बनारस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 20 वी किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की। इस मौके पर पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि उत्पादन मंडी समिति में मंडी परिषद की ओर से किसानों को दिखाया गया। इस मौके पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बनारस से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के रूप में शनिवार को किसानों के खातों में आनलाइन ट्रांसफर की ।प्रधानमंत्री ने 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। पात्र किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये भेजे गये ।पीएम किसान योजना के तहत साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं। सबसे ज्‍यादा 2.88 करोड़ यूपी में इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।प्रधानमंत्री के बनारस में आयोजित कार्यक्रम को दिखाने के लिए मंडी प्रशासन तैयारी कर रखी थी। आसपास के गांवों के किसानों को बुलाकर मंडी परिसर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। गांवों से आये किसानों ने प्रधानमंत्री की बातों को सुना तथा बीच बीच में तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया। सुबह 11 बजे से मंडी परिसर में किसान एकत्रित हो गये थे तथा एक घंटे के लाइव प्रसारण को एल ई डी टी वी देखा। इस मौके पर मंडी सचिव रविकुमार, राघवेंद्र सिंह, निखिल श्रीवास्तव, प्रेमदास गुप्ता भूरे मामा, मोहन सिंह कुशवाहा, गजेन्द्र सिंह गुर्जर श्यामू, अंकित, कुलदीप, आशाराम, सुरेन्द्र आदि किसान मौजूद रहे।

100 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *