जालौन। शादी समारोह में कार से आ रहे युवकों की कार निर्माणाधीन ताई बाई प्रवेश द्वार के पास रोड ब्लॉक होने के चलते डिवाइडर पर जा चढ़ी एयरबेग खुलने से युवक बाल बाल बचे।
सोमवार की रात नगर के उरई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह था। इसी शादी समारोह में शामिल होकर दो युवक कार लेकर उरई की ओर जा रहे थे। इसी रोड पर ताई बाई प्रवेश द्वारा का निर्माण चल रहा है। प्रवेश द्वार के निर्माण के चलते फोर लेन के एक ओर की (जालौन से उरई की ओर जाने वाली) लेन को बंद कर दिया गया है। यहां पर कुछ पहले एक कट बनाया गया है जहां से वाहन दूसरी ओर लेन पर जाते हैं और दूसरे कट से फिर से पहली लेन पर आते हैं। लेकिन इस कट के पहले कोई संकेतक नहीं लगाया गया है। जिसके चलते फोर लेन पर वाहन सीधे फर्राटा भरते हुए निकलते हैं। सोमवार की देर रात उरई की ओर जा रहे कार सवार जब इस द्वार के नजदीक पहुंचे और उन्हें जब तक सड़क बंद दिखी तब तक देर हो चुकी थी और कार असंतुलित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी। गनीमत रही कि कार में लगे एयरबेग खुलने से दोनों युवक बाल बाल बच गए। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपूरा
