Home » Uncategorized » काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों की स्मृति में झांसी में प्रभात फेरी और प्रदर्शनी का आयोजन

काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों की स्मृति में झांसी में प्रभात फेरी और प्रदर्शनी का आयोजन

प्रभात फेरी में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्कूली बच्चों की उत्साही सहभागिता

झांसी,
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के अवसर पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन झांसी के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रातः 08:30 बजे झांसी किले से जीवनशाह चौराहे तक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका समापन राजकीय संग्रहालय झांसी में हुआ। इस आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, विधान परिषद सदस्य (शिक्षक) बाबूलाल तिवारी, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।

लखनऊ से मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण झांसी में किया गया

लखनऊ में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राजकीय संग्रहालय झांसी के सभागार में किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का शुभारंभ

समारोह के दौरान काकोरी के अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर अभिलेख प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं ने शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का गहन अवलोकन किया।
प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि काकोरी कांड एक ऐतिहासिक घटना रही, जिसने स्वतंत्रता संग्राम की दिशा को ही बदल दिया। उन्होंने कहा कि देश को आजादी क्रांतिकारियों के बलिदान से प्राप्त हुई और ये बलिदान सदा स्मरणीय रहेंगे।

प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रही प्रदर्शनी

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि यह प्रदर्शनी ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित होने के कारण प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक है। इसमें क्रांतिकारी राजेन्द्र नाथ लहरी, रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां, रामप्रसाद बिस्मिल, मन्मथनाथ गुप्त, विष्णुशरण दुबलिश, रामकृष्ण खत्री, रामदुलारे त्रिवेदी, मुकुन्दी लाल, गोविन्द चरण, चन्द्रशेखर आजाद, सचिन्द्र नाथ बख्शी आदि के चित्र शामिल हैं।

कार्यक्रम में अनेक अधिकारियों व छात्र-छात्राओं की सहभागिता

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, विधान परिषद सदस्य बाबूलाल तिवारी, रमा निरंजन, रामतीर्थ सिंघल, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उप निदेशक संग्रहालय मनोज कुमार गौतम, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा, बीएसए विपुल शिव सागर, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर, सिविल डिफेंस एडीसी सुनील सिंह, सीडब्ल्यू आनन्द शर्मा, डिवीजन वार्डन विनय सिजरिया, प्रगति शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन आशमा खान ने किया।

68 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *