સમાચાર ફ્લેશ
मोंठ–गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मंगलवार को सेतु निगम द्वारा समथर रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दशहरा व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण समथर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । मोंठ: मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम भरोसा में चला जागरूकता अभियान। टीकाराम यादव महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन बैंकों की शिथिलता पर जिलाधिकारी की फटकार, सीडी रेशियो सुधारने के निर्देश
Home » Uncategorized » इंदिरा स्टेडियम में होगा राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन, जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश

इंदिरा स्टेडियम में होगा राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन, जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश

उरई

मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन इंदिरा स्टेडियम, उरई में भव्य स्तर पर किया जाएगा।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत 29 अगस्त को विभागीय कर्मचारियों के बीच खेल प्रतियोगिताओं से होगी। समापन 31 अगस्त को “Sunday on Cycle” कार्यक्रम के साथ किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, योग एवं फिटनेस सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, खेल संघों, क्लबों और NSS/NCC कैडेट्स की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

नीरज श्रीवास्तव

193 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *